UKSSSC Online Exam Scam देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश के क्रम में आज एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।
वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में धांधली की पुष्टि पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती (Forester Recruitment) की जांच कराने के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP Uttarakhand) को निर्देशित किया था। डीजीपी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच एसटीएफ (STF Uttarakhand) को सौंपी गई। उपरोक्त निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा (forest inspector recruitment 2021 ) में आज केस दर्ज किया है।
ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ नहीं होगा अन्याय: CM
मुख्यमंत्री धामी ने लगातार ज़ीरो टॉलरन्स ऑन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।
316 पदों के लिए 18 शिफ्टों में हुआ था ऑनलाइन एग्जाम
एसटीएफ़ (STF) द्वारा जानकारी दी गयी है कि, वन दरोगा (Forester) के पदों पर भर्ती परीक्षा 16 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 के बीच 18 शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी। जिसमे कुल 316 पदो के लिए रिक्तियां थी। उपरोक्त प्रकरण में अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ/साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई है।
साइबर थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज
प्रकरण में जांचोंपरांत साइबर थाना देहरादून पर आज मुकदमा अपराध संख्या: 22/22 धारा 420/120 B भादवी, 66 आई.टी. एक्ट और 3/5/6/9/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधिनियम की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।
नकल माफियाओं से पूछताछ, कुछ छात्र और सेंटर चिन्हित
प्रकरण में प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिन्हित भी कर लिया गया है और इसमें सम्मिलित कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही है।
इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी M/S NSEIT Limited की संलिप्तता होने के साक्ष्य प्राथमिक जांच से प्रकाश में आए है और साथ ही कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षायें आयोजित हुई, उनको भी चिन्हित कर लिया गया है।
हरिद्वार देहात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के नकल माफिया शामिल
उपरोक्त ऑनलाइन नकल माफिया गैंग में हरिद्वार देहात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग प्राथमिक जांच में शामिल पाए जाने के संकेत मिले है।
परीक्षा एजेंसी से लेकर कक्ष निरीक्षक तक सबकी मिलीभगत!
ऑनलाइन नकल परीक्षा गैंग में प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां नकल के सेंटर थे, ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के कुछ लोग, कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से जुड़े कुछ लोग जांच में संदिग्ध प्रकाश में आए है।
उच्च रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का लागइन चेक करने पर पाया कि, कुछ अभ्यर्थियों ने या तो पहले आधे घंटे में पेपर हल कर दिया या फिर पेपर खत्म होने से ठीक पहले एकदम से पूरा पेपर हल कर दिया।