कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश का कहर बरप रहा है। बदले फटने, भू-स्खलन जैसी घटनाओं से लोगों की जान तक चली गई। पिथौरागढ़ की घटना के बाद अब कोटद्वार में भी बारिश का कहर बरपा। यहां हुई अतिवृष्टि के कारण हाईवे पर भारी मलबा आ गया। वहीं दिल्ली की एक कार बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई।
नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य पांचवें मील के समीप बरसाती रपटे में मलबा आने से कार बह गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने कार चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो अन्य व्यक्ति नदी में बह गए, जिनमें से एक व्यक्ति का शव देर रात घटनास्थल से करीब सात किमी दूर खोह नदी में मिला। जानकारी के मुताबिक, कार सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रही थी।
एसडीआरएफ की टीम ने रपटे से नीचे एक बड़े पत्थर के समीप फंसे कार चालक चंपावत के ग्राम खेती काकड़ी निवासी भूपेंद्र सिंह को घायल हालत में बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कार चालक ने पुलिस को बताया था कि वह मंगलवार सुबह दिल्ली से सतपुली के यात्रियों को छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान दुगड्डा में उसने अपनी कार में दो व्यक्तियों को कोटद्वार के लिए बैठाया था। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम इन दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई थी। देर रात पुलिस को घटनास्थल से करीब सात किमी दूर खोह नदी में एक व्यक्ति का शव मिल गया। उधर, मलबे की चपेट में आकर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।