नन्द किशोर गर्ग
रानीखेत: बीती देर रात रानीखेत में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ दिल्ली से लौट रही प्रवासियों की कार चाइना व्यू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो बच्चों सहित चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पोस्टमार्टम में मृतक चालक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले, जिससे अनुमान लगाया गया कि, चालक चलती गाड़ी से कूदा होगा और सिर के बल गिरने से मौत हो गई।
पढ़ें: उत्तराखंड: 2.5 लाख को मिलेंगे 1-1 हज़ार, पंचायतों का बजट समेत जानिए महत्वपूर्ण फैसले..
घटना करीब रात साढ़े 12 बजे हुई। आई10 कार संख्या डीएल 4 सीएनडी-5177 अनियंत्रित होकर 50-60 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी 35 वर्षीय महेंद्र सिंह रौतेला अपने दोस्त सुंदर उसकी पत्नी मंजू और दो बच्चों श्रेयष और दिशा को लेकर अपने मूल गांव पोंनली (तिपोला) आ रहे थे। पीछे से दूसरी कार में उनका भाई दीपक और अन्य परिजन थे। मृतक की पहचान कार चालक महेंद्र सिंह रौतेला पुत्र किशन सिंह रौतेला के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: बदले कई सचिव, डीएम, निदेशक; देखें पूरी सूची