टिहरी: रविवार शाम उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ भिलंगना ब्लॉक के सौंप-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, जिससे कार के भी परखच्चे उड़ गये।
जानकारी के अनुसार, कार संख्या पीबी 07 बीक्यू-5705 सौंप गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार सवार दोनों युवक खरीदारी के लिए घर से चमियाला बाजार के लिए निकले थे। मृतकों में सरकंडा गांव निवासी वाहन चालक अरविंद रावत (35) पुत्र भगवान सिंह और सौंप गांव निवासी धनपाल उर्फ डब्बू (26) पुत्र प्रकाश लाल शामिल हैं। मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजे गये। बताया जा रहा है कि, मृतक धनपाल पंजाब में होटल में नौकरी करता था। वहीं अरविंद रावत घनसाली में वाहन चालक का काम करता था।