टिहरी: मंगलवार को टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ बरात लेकर जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे से शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई। हादसे के बाद दूल्हा और चार बराती दुल्हन के घर कोट गांव पहुंचे। गमगीन माहौल में शादी की रश्मे निभाई गई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भेटी गांव के शांति लाल के बेटे की बरात कोट जा रही थी। बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर दोपहर करीब 1.45 बजे बरात में शामिल कार कोट विशन इंटर कॉलेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त गई। कार सडक से करीब 400 मीटर नीचे बालगंगा नदी किनारे जा गिरी।
इस दुर्घटना में रामलाल (48) पुत्र भरपुरू, मोहन लाल (62) पुत्र छिल्लो शाह और सोहन लाल (48) पुत्र जौहरी लाल तीनों निवासी भेटी गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक भेटी गांव निवासी नरेंद्र कुमार (32) पुत्र बच्चू शाह गंभीर रूप से घायल हो गया।