पौड़ी: श्रीनगर-पौड़ी रोड़ पर खंडाहा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शुक्रवार शाम को एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे (Bus Accident) में मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें: देहरादून: शनिवार और रविवार को क्या रहेगा खुला, क्या बन्द; जाने..
जानकारी के मुताबिक, खंडाह के करीब एक किलोमीटर आगे श्रीनगर-पौड़ी रोड़ पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उक्त बस कोटि-कमेड़ा जा रही थी। सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिरने से बस चालक की इसमे दबने से मौत हो गई। बस दुर्घटना (Bus Accident) की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, कड़ी मशक्कत के बाद बस को कटर से काटकर चालक का शव बाहर निकाला जा सका। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान सुभाष भट्ट (50) पुत्र पुरनांनद निवासी खंडाह गढ़सारी के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मसूरी में बुलट सवार अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरा, हादसा कैमरे में कैद
जानकारी के अनुसार, गड्सारी गाँव का बस चालक सुभाष भट्ट जीएमओ बस को लेकर कोटि गाँव गया था और वापसी में अपने गाँव गडसारी आते हुए यह हादसा हुआ। बस में केवल चालक सुभाष भट्ट ही बैठा था।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।