posted on : अक्टूबर 19, 2021 5:40 pm
पिथौरागढ़: उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटके से डोली। भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। तीव्रता इतनी तेज थी कि डर की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:38 बजे पिथौरागढ़ के नाचनी, मुनस्यारी, मदकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए। उत्तराखंड में भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा। वहीं, फिलहाल कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके मससूस किए गए थे।