ऋषिकेश: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज रविवार रात अपने पांच पारिवारिक सदस्यों के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में भर्ती हो गए हैं। जबकि उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार सुबह ही एम्स में भर्ती हो चुकी हैं। एम्स ने यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि सूबे के पर्यटन मंत्री की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में जांच के लिए आए रुड़की के 5 अन्य सैंपल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है।
bookmarked!!, I love your website!