कोलकाता: सोमवार सुबह उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में भाजपा विधायक का शव एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। इस घटना से हडकंप मच गया। मृत विधायक के परिजनों ने हत्या होने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृत विधायक देवेंद्र नाथ रॉय 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीँ स्थानीय लोगों का मानना है कि, बीजेपी विधायक की पहले हत्या कर दी गई और बाद में शव को दुकान से लटका दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय अपने घर के पास मृत पाए गए। विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। वहीं मामले में बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कहा, ‘उत्तर दीनाजपुर की रिजर्व सीट हेमताबाद से बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रे का शव उनके गांव के बिंदल में लटका हुआ मिला। लोगों में इस बारे में स्पष्ट राय है कि उन्हें पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया। क्या उनका गुनाह यह है कि, वे 2019 में भाजपा में शामिल हो गये?’
बता दें कि, विधायक देवेंद्र नाथ रॉय 2016 में सीपीआईएम के टिकट पर उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमटाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वे 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए। बंगाल में भाजपा नेता की ह्त्या का ये कोई नया मामला नहीं है, आये दिन भाजपा नेताओं की हत्याएं यहाँ होती रहती हैं।