देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आम से लेकर खास इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। बता दें कि, इससे पहले उनके बेटे विकास भगत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा कि, “मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।”