देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों से लेकर खास तक सभी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब थराली से भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है।
यह जानकारी साझा करते हुए विधायक मुन्नी देवी शाह ने लिखा कि, “आज अस्वस्थ होने पर मेरे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है और मैं होम क्वारंटाइन हो गई हूं। इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से निवेदन है कि वे यथाशीघ्र अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा दें। सभी के स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करती हूँ।”