देहरादून: दिवाली पर जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल के दामों में अतिरिक्त राहत दी है, जो आज से लागू होंगे।इसके बाद प्रदेश में आज से पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो जाएंगी।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 05 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल 05 और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा।
वहीं केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेशवासियों को पेट्रोल पर 02 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, प्रदेश में पेट्रोल के दामों में 07 रुपये की कमी की जाएगी। पेट्रोल पर राज्य में 25 प्रतिशत वैट लागू है। अब 02 रुपये घटने के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो जाएंगी। नए दाम गुरुवार 04 नवंबर से लागू होंगे। हालांकि राज्य सरकार ने डीजल पर वैट कम नहीं किया है।
गौरतलब है कि, प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार के इस फैसले के बाद आम जनता को कुछ राहत मिल पाएगी।