देहरादून: उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड भर्ती की पुनर्परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जायेगी. हालाँकि केवल सात परीक्षा सेंटरों के अभ्यर्थियों को हो ही इसमें शामिल होना है. उत्त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एसआईटी जांच के बाद यह फैसला लिया है.
गौरतलब है कि, 16 फरवरी 2020 को वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमे नक़ल की शिकायत आयोग को मिली थी. जिसके बाद मामले में एसआईटी जांच कराई गई. जांच में कुल 57 अभ्यर्थियों के नक़ल की बात सामने आ चुकी है. जिसमे से 47 की तो पहचान कर ली गई, हालाँकि अभी मामले में जांच जारी है. लेकिन 10 की पहचान अभी नहीं हो सकी है. इसके लिए इन 10 अभ्यर्थियों ने जिन सेंटरों पर परीक्षा दी थी, उन पर फिर से परीक्षा कराई जा रही है, जिससे नकलचियों के चयन की सम्भावना को ख़त्म किया जा सके.
आयोग के अनुसार इन सात परिक्षा केंद्र वाले अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा देनी होगी, नहीं तो उन्हें चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. इनमे कुल 2946 अभ्यर्थि शामिल हैं.
ये हैं वो सात सेंटर: