देहरादून (BHARATJAN): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में फिर 38 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमे से ज्यादातर संक्रमित बाहरी प्रदेशों से लौटे हैं। वहीं 75 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। जबकि, 1118 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा कार्यक्रम जारी
इनमे से बागेश्वर में 6, चम्पावत में 1, देहरादून में 3, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 2, टिहरी में 3, उधमसिंह नगर में 2 और प्राइवेट लैब में 7 मामले सामने आये हैं। वहीं लगातार बढ़ते मामलों और सीमित लैब होने के चलते जांच के लिए गये सैंपलों की पेंडिंग होने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कुल 5905 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1341 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 498 मरीज ठीक हो चुके हैं। 6 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 13 लोगों में से आठ संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत का कारण निर्धारित नहीं किया जा सका। वहीं चार अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें: 75 शहरों से उत्तराखंड आने वालों के लिए विशेष नियम, जाने सभी नियम विस्तार से..
देशभर की बात करें तो अब तक कुल 2,46,628 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,19,293 ठीक हो चुके हैं। इसके बाद ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1,20,406 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढें: उत्तराखंड लौटे प्रवासी ने क्वारंटाइन में शुरू किया ‘बीज बम अभियान’, बना चुके दस हजार बम
वहीं दुनियाभर में अब तक कुल 69,81,423 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 4,02,237 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 34,13,270 लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में इस समय 31,65,916 सक्रिय मामले हैं।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
BharatJan