देवप्रयाग: आज सुबह तड़के बद्रीनाथ मार्ग पर भारी मलबा आने से तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। शनिवार सुबह करीब चार बजे से यहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चैड़ा करने का काम चल रहा है। कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बंद हो जाता है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात तोताघाटी में चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे हैं, जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज बस सहित कई टैक्सियां शामिल हैं। दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
Discussion about this post