देहरादून: दुनिया भर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में क्रिकेटर तो मालामाल हो ही रहे हैं, इनके साथ कई क्रिकेट प्रेमी भी रातोंरात करोड़पति बन रहे हैं। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में चमोली जिले के एक सेना के जवान के साथ हुआ, जो आईपीएल से रातोंरात एक करोड़ रुपये जीत गया।
चमोली जिले के इस फौजी ने ना तो मैदान पर चौके-छक्के लगाए और न ही बॉल को बाउंड्री पार भेजा फिर भी वो इस जेंटलमैन गेम में घर बैठे मालामाल हो गया है।
दरअसल, चमोली जिले में विकासखंड घाट के ग्राम पंचायत कनोल के रहने वाले जसपाल सिंह नेगी ने अपने क्रिकेट के शौक में IPL मैचों में ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम इलेवन (DREAM 11) में टीम बनाई। लेकिन किस्मत देखिए कि फौजी की टीम नम्बर वन बन गई और उसने एक करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया।
सेना के इस जवान की जीत की जानकारी थराली विधानसभा से विधायक मुन्नी देवी शाह ने अपनी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने लिखा कि, “मेरी विधानसभा के विकासखंड घाट के ग्राम पंचायत कनोल के जसपाल सिंह नेगी जी को Dream11 में एक करोड रुपए जीतने पर मैं बधाई देती हूं।”
वहीं जीत के बाद इस खुशकिस्मत जवान का परिवार काफी खुश है और गांव में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि, इन फेंटेसी लीग एप्स के जरिए लोग अपनी पसंद की टीम बनाते हैं और अगर उनके चुने हुए खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा तो वह उतने ही अधिक रुपए जीतते हैं।
गौरतलब है कि, आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। लगभग 6 महीने से फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब उन्हें टॉप 4 मिलेंगे और वह प्लेऑफ मैचों (playoffs matches) का लुत्फ उठा पाएंगे। 56 मैचों के बाद अब आईपीएल के सभी राउंड मुकाबले खत्म हो चुके हैं और प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम क्वालीफाई कर चुकी है।
नॉकआउट मैचों की जंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 5 दिन तक धमाकेदार मैच होंगे। 15 अक्टूबर शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीतने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।