देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं सैन्यकर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को देहरादून में फिर सेना के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले भी 110 सैनिक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मिले सभी संक्रमित (सेना और CISF) विभिन्न राज्यों से वापस लौटे हैं और इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। सभी की हालत सामान्य है और इनमे कोई लक्षण भी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: केदारनाथ खड़ी चढ़ाई रास्ते पर चढ़ गया ट्रैक्टर, देखें सांसें थमाने वाली वीडियो..
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात कर राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सैनिकों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार और सेना के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सेना से लगातार संपर्क किया गया है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 100 से भी ज्यादा सैनिक कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने ली जानकारी
बता दें कि, उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4515 तक जा पहुंचा है। इनमे से 3116 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 52 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 1311 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। देहरादून जिले में अब तक सबके अधिक 1107 मामले सामने आए हैं, इनमे से अब भी 291 सक्रिय संक्रमित हैं। वहीं रविवार को पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में कोरोना के 239 मरीज मिले।