देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम लोगों से लेकर खास तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों पुरोला से विधायक के बाद उत्तराखंड में एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा अब कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
विधायक ने जानकारी देते हुए लिखा कि, “सितारगंज से 1 अगस्त को बुख़ार आने पर दिल्ली आने के बाद मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।मेरा अनुरोध है कि सितारगंज विधानसभा में जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।“
बता दें कि, इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, हालाँकि वह कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में लगातार इस महामारी का कहर बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कल मंगलवार तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8008 तक जा पहुंचा। इनमे से 4,847 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 95 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 3028 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।