देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच सरकार ने बाजार के समय को बढाने के साथ ही सरकारी कार्यालय के समय में भी बदलाव किया है। प्रदेश सरकार ने आगामी 1 जून से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को भी खोलने का फ़ैसला लिया है। साथ ही सामान्य समय के साथ ये सभी कार्यालय खुलेंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 216 कोरोना पॉजिटिव, कुल 716
उत्तराखंड शासन के प्रभारी सचिव पंकज पांडेय के जारी आदेश के अनुसार, आगामी 1 जून से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को विधिवत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे खोला जाएगा। इसके अलावा सचिवालय और विधानसभा में पूर्व की भाँति सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालय खुले रहेंगे। सचिवालय और विधानसभा में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक दफ़्तर खुले रहेंगे। इस दौरान ग्रुप A और ग्रुप B के सभी अधिकारी शत प्रतिशत और ग्रुप C व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी 50 फ़ीसदी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: कल से 12 घंटे खुलेंगी दुकाने, कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी