रामनगर: उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल हुई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत की। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ऐसे वक्त में हरक सिंह को फोन किया है, जब हाल ही में हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगी थी। वहीं एक दूसरे पर लगातार वार के बीच दोनों के रूख में नरमी के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी हैं। हरीश रावत ने बातचीत के दौरान कहा कि, जब सांप और नेवला भी एक हो सकते हैं, हम तो दोनों भाई हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने फोन पर दोनों की बातचीत कराई। साथ ही यशपाल आर्य ने भी हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत करते हुए जल्द मिलने की बात कही। हालांकि यह फोन कॉल आपदा प्रभावितों की मदद के सिलसिले में किया गया है, लेकिन यह बातचीत की शुरुआत और इसके कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि, एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपादा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी मैदान में कूद पड़े हैं। हरीश रावत रामनगर के चुकुम और मोहान में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और पीड़ितों का हालचाल जान रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्र चुकुम गांव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना। सुंदरखाल एवं चुकुम गांव वासियों को हो रही परेशानी एवं विस्थापन के संबंध में वन मंत्री हरक सिंह रावत से बातचीत की। सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अंदाज-ए-बयां..