टिहरी: कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न छूट दी जा रही है। इस बीच 21 सितम्बर से सरकार ने अनलॉक 4 में कई संसोधन किये हैं। वहीं पिछले करीब सात महीने से वीरान पड़ी टिहरी झील में मंगलवार से रोमांच का सफर शुरू होगा। इसके लिए टिहरी जिला प्रशासन ने झील में सशर्त बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दी है।
किराए में कोई इजाफा नहीं
फिलहाल झील में स्पीड और सामान्य तरह की बोट ही संचालित की जाएगी। स्पीड बोट और बोट के किराए में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पहले की तरह ही स्पीड बोट का 500 और सामान्य बोट का 300 रुपये रखा गया है।
मार्च से था बोटों का संचालन बंद
बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण मार्च माह से यहां बोटों का संचालन बंद था। हालांकि जुलाई में सिर्फ एक दिन के लिए झील में बोटों का संचालन हुआ, जिसके बाद बोट यूनियन ने सालभर का लाइसेंस शुल्क 60 हजार माफ करने, आगामी एक वर्ष तक लाइसेंस शुल्क माफ करने की मांग को लेकर बोटों का संचालन बंद कर दिया था।
99 बोटों का होता होता है संचालन
गौरतलब है कि, 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली टिहरी झील में 99 बोटों का संचालन होता है। इनमे स्पीड बोट, पॉवर बोट, जेड अटैक, जेड स्की, डॉलफिन राइड, हॉटडाग, फ्लाई, बनाना राइडिंग, वाटर स्कूटर के अलावा झील में पैरा सिलिंग जैसी जलक्रीड़ा होती हैं।
गाइडलाइन का करना होगा पालन
वहीं बोटों के संचालन के साथ ही कोरोना महामारी के लिए जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। इसके लिए बोट संचालकों को प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। प्रत्येक राउंड के बाद बोट को सैनिटाइज करना होगा, सभी को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बोट पर 50 फीसदी सीटों पर ही पर्यटकों को बैठाना होगा।