देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रवक्ता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (ADMIT CARD) जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से आज से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि अलग-अलग विषयों के लिए यह परीक्षा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होनी है। वहीं 31 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को लेकर कई अभ्यर्थी असमंजस में है। दरअसल 31 अक्टूबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। ऐसे में प्रवक्ता और कनिष्ठ सहायक दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होने से अभ्यर्थी एक ही परीक्षा में शामिल हो सकेगा जबकि दूसरी परीक्षा छोड़नी होगी।
देखिए प्रवक्ता का परीक्षा कार्यक्रम: