देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। चुक्खुवाला इंद्राकॉलोनी स्थित घर में सो रहे लोगों के लिए बारिश काल बनकर आई। यहां घर के पीछे बने पुश्ता गिरने से एक मकान ढह गया। इस हादसे में 6 लोग दब गये। अब तक गर्भवती महिला समेत 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
घटना बीती रात करीब एक बजे की है। एसडीआरएफ को पुलिस कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जानकारी मिली है कि मकान में दो परिवार रहते थे। दोनों ही परिवार में पति पत्नी और बच्चे शामिल हैं, जो हादसे का शिकार हुए हैं। सभी लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिनमे से 4 की मौत हो चुकी है।
ये भी पढें: देहरादून: मुख्य मार्केट पलटन बाजार का व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, कई दुकाने बंद
आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, डीएम आशीष श्रीवास्तव, एसपी सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे थे। एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने राहत बचाव कार्य किया।
विवरण मृतक:
1: किरन पत्नी समीर चौहान, उम्र लगभग 28 वर्ष (गर्भवती)
2: विमला देवी, पत्नी विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 30 वर्ष
3: सृष्टि पुत्री विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 08 वर्ष
4: प्रमिला (समीर की बहन)
विवरण घायल:
1: समीर चौहान, उम्र लगभग 30 वर्ष
2: कृष पुत्र विरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 10 वर्ष