अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अनलॉक के बीच लोगों की आवाजाही बढ़ने से अब शहरों के साथ ही पहाड़ी जिलों के गांवों में भी वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक की सरयू घाटी स्थित काभड़ी गांव में 91 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ग्राम प्रधान की रिपोर्ट भी कोविड-19 पॉज़िटिव आई है। इससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया। बीती देर रात जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। इससे पहले अल्मोड़ा के ही कोटयूड़़ा गांव में 67 लोग संक्रमित मिले थे।
एक ही गाँव में इतने लोगों के संक्रमित मिलने के बाद एसडीएम और चिकित्सकों के दल ने क्षेत्र का दौरा किया। टीम ने ग्रामीणों को वायरस के प्रति जागरूक किया। इससे पहले 19 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने क्षेत्र में शिविर लगाकर जांच के लिए लोगों के स्वैब नमूने लिए थे। जिसके बाद बीती देर रात काभड़ी गाँव के 91 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गांव किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहा है यानी सभी ए-सिम्पटमैटिक हैं। गांव में कोरोना संक्रमित एक प्रवासी की मौत भी हो चुकी है।
मामले के बाद एहतियात के तौर पर फिलहाल पूरे गाँव को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है। साथ ही चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची है। संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कस्बे में शिविर लगाकर संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों के स्वैब नमूने जांच को लिए जाएंगे। प्रशासन की तरफ से लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गये हैं। गांव की सीमाओं पर पुलिस तैनात की गई है।
बता दें कि, उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 43,720 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 31,123 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, 529 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल मौतों में से इस महीने कुल 261 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इससे पहले पिछले छह माह की स्थिति देखें तो अभी तक सर्वाधिक मौत अगस्त माह में हुई थी। प्रदेश के सभी 13 जिलों में से केवल चमोली ऐसा जिला रहा जहाँ एक भी कोरोना संक्रमित की मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया। बाकी सभी 12 जिलों में कोरोना संक्रमितों के मौत के मामले सामने आ चुके हैं। अब तक सबसे अधिक मौत देहरादून जिले में हुई है, यहां अब तक 258 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।