पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बीच 2 नवम्बर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया। हालांकि इस दौरान वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई गाईड लाइन भी जारी किए गये। बावजूद इसके पहले दिन से ही छात्रों और अभिभावकों के कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए। इस बीच एक और चिंता जनक खबर सामने आई है कि पौड़ी में 70 से 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी, कोट, ख़िरसू व पावो को पत्र लिखा है। इसमे उन्होंने चारों विकास खंडों के स्कूल 5 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों को बंद कर सैनिटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।