देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बम्पर तबादले किये गए हैं। इनमे पांच जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बदले गए हैं।
हरिद्वार कुंभ में कोरोना फर्जी जांच मामले में फंसे हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा को स्वास्थ्य महानिदेशालय में अटैच किया गया है।
- डॉक्टर खगेंद्र को हरिद्वार सीएमओ बनाया गया है।
- डॉ प्रवीण कुमार को पौड़ी का सीएमओ बनाया गया है।
- डॉ एसपी कुड़ियाल को सीएमओ चमोली बनाया गया है।
- डॉ केके अग्रवाल को सीएमओ चंपावत बनाया गया है।
- डॉक्टर हीरा ह्यांकी को सीएमओ पिथौरागढ़ बनाया गया है।
पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को दून मेडिकल कॉलेज लाया गया है।
डॉ प्रताप सिंह रावत को सीएमएस रायपुर अस्पताल, डॉ कैलाश जोशी को नगर स्वास्थ्य अधिकारी से हटाकर डीजी ऑफिस, डॉ आरके सिंह को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद से हटाते हुए एसीएमओ रुद्रप्रयाग, डॉक्टर विमलेश जोशी को डीजी ऑफिस ट्रांसफर किया गया है।
डॉ आनंद शुक्ला को संयुक्त निदेशक स्टोर के पद पर तैनात किया गया है ।
देखिए पूरी सूची:
GDE Error: Error retrieving file - if necessary turn off error checking (404:Not Found)