हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने राजीव को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। इस पर एक लाख का इनाम रखा गया था। फिलहाल, गिरफ्तार करने वाली टीमें उसे उत्तर प्रदेश से हरिद्वार लेकर आ रही हैं। मामले में मुख्य आरोपित पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है।
मामले के लोग लगातार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों प्रदेश सरकार भी कह चुकी है कि, मामले में दोषी दरिंदों को हम फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं।