देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमे एक एम्स ऋषिकेश, एक हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून, एक महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून और एक मौत डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है।
वहीं उत्तराखण्ड में कोरोना के 3295 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2067 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसमे प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 18,196 तक जा पहुंचा है।
आज आये मरीजों के जिलेवार आंकड़े:
अल्मोड़ा -111
बागेश्वर-39
चमोली–137
चम्पावत- 45
देहरादून-987
हरिद्वार–352
नैनीताल–546
पौड़ी गढ़वाल- 289
पिथौरागढ़- 60
रुद्रप्रयाग- 53
टिहरी गढ़वाल -65
उधमसिंगनगर-568
उत्तराकाशी-43
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: