नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) स्थगित कर दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में स्थगन का निर्णय लिया गया। यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना था, अब फिलहाल इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।
आईसीसी से जारी बयान में कहा गया, ‘आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप 2020 (T20 world cup) को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया।’ इसके साथ ही 2023 में भारत में प्रस्तावित वनडे वर्ल्ड कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा, ताकि क्वालिफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके।
ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2020 POSTPONED – For more details, please refer here: https://t.co/bqjPHt0pP6
— ICC Media (@ICCMediaComms) July 20, 2020
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा। साथ ही 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा था कि, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौती से पार पा सकते हैं, लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना सही होगा।
वहीं टी-20 वर्ल्डकप के स्थगित होने के साथ ही अब विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के इसी साल होने की संभावना काफी बढ़ गई है जिसे कोविड-19 की वजह से अनिश्चिकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल सीजन-13 की मेजबानी के लिए श्रीलंका और UAE पहले ही BCCI के सामने मेजबानी का प्रस्ताव रख चुके हैं।
गौरतलब है कि, अब तक दो बार आईपीएल को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा चुका है। पहला मौका 2009 में, तब लोकसभा चुनाव के चलते IPL दक्षिण अफ्रीका में कराये गये। दूसरा मौका 2014 में, तब चुनाव के समय पहले दो हफ्ते की मेजबानी यूएई को मिली।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।