देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह सोमवार को देहरादून में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए उतरे। उन्होंने इस दौरान अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क किया। साथ ही पार्टी के मेयर प्रत्याशी भी नुक्कड़ सभाओं और पदयात्राओं में शामिल हुए। नगर निगम देहरादून के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह सोमवार सुबह गोविंदगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में मत्था टेकने के उपरांत स्थानीय पार्षद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डॉ. प्रदीप जोशी, सुभाष इस्सर, अभिनव थापर, चरन जीत कौशल, राजू वर्मा, धीर सिंह, शकील अहमद समेत अन्य मौजूद रहे। देर शाम प्रीतम सिंह बल्लूपुर से लेकर श्रीदेवसुमन नगर तक पदयात्रा में भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के साथ ही स्थानीय पार्षद प्रत्याशी भी शामिल रहे।