देहरादून: कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने वरिष्ठजन के साथ वार्ड 78 कुसुम वर्मा, वार्ड 90 मोहन गुरुंग, मोहब्बे वाला, वार्ड 91 हरप्रीत कौर चंद्रबनी के समर्थन में जनसभा में सम्मिलित होकर जनता से जन संवाद किया। उन्होंने देहरादून की जनता व वार्ड के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जनता से अपील की है कि सभी लोग मिलकर इस बार कांग्रेस को विजयी बनाए। इसके आलावा कहा कि, कांग्रेस परिवारजन व कांग्रेस पार्षद मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आप के साथ खड़े रहेंगे और भ्रष्टाचारी निगम को मुक्त करके ईमानदार निगम की स्थापना करेंगे।