देहरादून: कांग्रेस जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने वरिष्ठ कांग्रेसजन व वार्ड 76- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता के साथ जनसंपर्क सभा में सभी का अभिवादन किया और देहरादून को सुव्यवस्थित रूप में “ग्रीन दून मेरा देहरादून” का नारा देकर, 15 वर्षों से जो भाजपा राज में शहर प्रगति के बजाय गर्त में जा रहे देहरादून को हरा भरा करने का वादा किया। पोखरियाल ने जनता को विश्वास दिलाया और कहा मैं और हमारे कांग्रेस पार्षद मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कांग्रेस को वोट देकर प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।