देहरादूनः केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। उत्तराखंड में वर्ष 2017 का करिश्मा दोहराने की कोशिश में जुटी भाजपा के लिए अमित शाह देहरादून में चुनावी शंखनाद करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है।
आज शनिवार को होने वाली शाह की जनसभा यूं तो देहरादून जिले की धर्मपुर सीट के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, मगर लक्ष्य इसके माध्यम से पूरे गढ़वाल मंडल पर असर डालने का है। गढ़वाल मंडल के सात जिलों में कुल 41 विधानसभा सीटें हैं।
मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के तहत पशुपालकों को पशुओं के लिए पैक्ड साइलेज (सुरक्षित हरा चारा) रियायती दर पर सहकारिता विभाग मुहैया कराएगा। प्रथम चरण में चार जिलों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा व चम्पावत में यह योजना शुरू की जा रही है। इससे पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं के सिर से पशुओं के लिए चारा एकत्र करने का बोझ कम होगा।
अमित शाह का यह रहेगा कार्यक्रम:
10.45 बजे जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।11.00 बजे जीटीसी हेलीपैड से रवाना होंगे।
11.20 बजे बन्नू स्कूल मैदान में पहुंचेंगे।
11.25 से 12.30 बजे तक घसियारी योजना का शुभारंभ व जनसभा।
12.40 से 1.25 बजे तक आईआरडीटी सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक।
2.00 से 3.00 बजे तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक।
4.00 से 5.30 बजे तक देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार में।
5.45 से 6.45 बजे तक हरिहर आश्रम कनखल में संतों से मुलाकात।