नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार प्रयासों के बावजूद इसका ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच पिछले 24 घंटे भारत (India) पर अब तक सबसे भारी पड़े हैं। इन 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4,987 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस महामारी से करीब 120 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। जो 1 दिन में अब तक कोरोना वायरस के मामलों की सबसे बड़ी उछाल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 90,927 मामले आ चुके हैं। जबकि, 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 34,108 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, ये सभी ठीक हो चुके हैं। इसके बाद वर्तमान में 53,946 एक्टिव मामले हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
वहीं अब तक सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 30,706 पॉजिटिव केस और 1,135 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद गुजरात में 10,988 मामले और 625 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 10,585 मामले और 74 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 9,333 मामले और 129 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 2,355 मामले और 49 की मौत हुई है। बिहार में 1,179 मामले और 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 4,258 केस और 104 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 4,960 मामले और 126 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 2,576 मामले और 872 की मौत हो चुकी है।