देहरादून: PM नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार केदारनाथ के दौरे पर हैं।
LIVE
केदारनाथ में गर्भगृह में प्रधानमंत्री ने लगभग 18 मिनट तक की पूजा। 8 बजकर 42 मिनट पर पूजा शुरू हुई, जो 09 बजे तक चली।
इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयंभू शिवलिंग की परिक्रमा भी की। पूजा के दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी के अगले पांच साल प्रधानमंत्री बनने की भी कामना की।
उत्तराखंड: केदारनाथ में PM मोदी: गर्भगृह में पूजा कर लिया आशीर्वाद#NarendraModi pic.twitter.com/CM8E0JbeDd
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 5, 2021
इसके बाद पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
उत्तराखंड पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, 400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
आज प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर आदि शंकराचार्य जी की पवित्र समाधि एवं भव्य प्रतिमा के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। इसके लिए ऋषिकेश से 15 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं।
आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
केदारनाथ में PM मोदी के ‘ऐतिहासिक कार्यक्रम’ को देखने की व्यवस्था देश भर के विभिन्न शिव मंदिरों में की गई है।
एमआई हेलीकॉप्टर से सुबह 7.55 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे।
8 बजे से 8.30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में पूजा करेंगे।
पूजा करने के बाद निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुए सुबह 9.40 बजे आदि शंकराचार्या की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे, जहां समाधि का उद्घाटन और आदि शंकराचार्या की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
9.50 के आसपास प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे।