नई दिल्ली: देशभर में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में 3390 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इन 24 घंटों में 103 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में एक वरिष्ठ पत्रकार की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
अशोक नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की जांच रिपोर्ट 1 मई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही वह एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती थे। लगातार तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। संकट के इस दौर में आमजन में जागरूकता पैदा करने में पत्रकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अपने कर्तव्य को निभाने कि दौरान लगातार पत्रकार भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इससे पहले महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी 53 पत्रकार संक्रमित पाए गए। इसके अलावा देश के कई राज्यों में भी कुछ पत्रकारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराब, पेट्रोल-डीजल महंगा, खुद के वाहन से लौट सकेंगे, जाने अन्य फैसले..
वहीं भारत के अलावा दुनिया भर के अन्य देशों में भी पत्रकारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ दिन पहले ही रूस में भी 100 से अधिक पत्रकारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि तीन पत्रकारों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में भी एक पत्रकार की कोरोना से मौत हुई और कई पत्रकार इससे संक्रमित हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: उत्तराखंड: पांच बरातियों संग पहुंचा दूल्हा, सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनकर सात फेरे
ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक 39,17,532 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 2,70,720 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13,44,120 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद से अब कुल 23,02,692 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढें: देशभर में फंसे उत्तराखंड के लोग यहां करें कॉल, होगी घर वापसी
वहीं भारत की बात करें तो ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कुल 56,342 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 1,886 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई है। हालांकि 16,539 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। इसके बाद से अब देश में 37,916 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं।