पिथौरागढ़: जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं सीमा पर हमारे जावन दुश्मनों को नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हालाँकि, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की चपेट में आकर भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. दोनों जवान उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 मई से विशेष छूट, खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस, बढेगा दुकानो का समय
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर में एक बार फिर फायरिंग की थी. भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन पाक फायरिंग में चार सैनिक घायल हो गए थे. घायल जवानों को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, हालांकि शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान दो सैनिकों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर एक कोरोना पॉजिटिव, 59 पहुंचा आंकड़ा
शहीद हुए दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे. इस घटना के बाद से शहीदों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, शहीद हुआ 30 वर्षीय जवान नायक शंकर सिंह महरा गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव के रहने वाले थे. जबकि, दूसरे शहीद का नाम हवलदार गोकर्ण सिंह चुफाल है. वह मुनस्यारी के नापड़ गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: दूसरे प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडी घर वापसी को यहां करें पंजीकरण
वहीं चार घायलों में से दो अन्य जवान भी उत्तराखंड के हैं. दोनों जवान बागेश्वर निवासी हवलदार नारायण सिंह और पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप भट्ट का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढें: जाने केंद्र सरकार की नई सूची में उत्तराखंड के जिले किस जोन में
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रही है तो पकिस्तान अपनी इन नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जबकि, पाकिस्तान में भी आम नागरिक इस समय कोरोना से त्रस्त हैं.