देहरादून: शिव सेना पूर्व महानगर सचिव मनजीत कुमार ने उत्तराखंड कलाकारों के प्रति चिंता जताई है। मंजीत कुमार ने कलाकारों से सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए संवाद किया। इस दौरान मनजीत कुमार ने लोक कलाकारों की उपेक्षा के चलते प्रदेश सरकार को जमकर कोसा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड कलाकारों को भी रोजगार नहीं मिल पाया। इसके चलते कलाकारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर इस संकट की घडी में सरकार ने कलाकारों को सहयोग नहीं किया तो उत्तराखंड के कलाकार हतोत्साहित होंगे। जिसका असर प्रदेश की लोक संस्कृति के सरंक्षण पर भी पड़ेगा।
मंजीत कुमार ने प्रदेश सरकार से कलाकारों को सहयोग करने की मांग की है। इसके आलावा उन्होंने सभी लोगों से कोरोना जैसी महामारी से मिलकर लड़ने का आव्हान किया और समाजिक दूरी बनाये रखने व बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने की भी अपील की है।