नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई है।
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का वीडियो आया सामने pic.twitter.com/yyPey8ZcHK
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) September 24, 2021
इस फायरिंग से हड़कंप की स्थिति बन गई। दिनदहाड़े अदालत परिसर में हुई फायरिंग से पुलिस के आला अफसरान भी सन्न हैं। इस दौरान कुख्यात बदमाश गोगी मारा गया। पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों को मार गिराया। वहीं 3-4 अन्य लोग भी जख्मी हो गए हैं।
मामले के अनुसार, दिल्ली पुलिस गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ को लेकर एक मामले की सुनवाई के लिए रोहिणी कोर्ट आई थी। कोर्ट में दो हथियारबंद बदमाश वकील के वेश में आए थे और इसके चलते ही उन्हें पहचाना नहीं जा सका। कहा जा रहा है कि ये लोग कुख्यात बदमाश गोगी को ही मारने के लिए आए थे। इसी दौरान वकील की ड्रेस में आए दोनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। वहीं गोगी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जितेंद्र गोगी के खिलाफ हत्या और लूट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह तिहाड़ जेल में बंद था, जहां से उसे एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उससे रंजिश रखने वाले टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जो वकील के वेश में आए हुए थे। इन दो बदमाशों में से एक पर 50,000 रुपये का इनाम था।
यह घटना कोर्ट के चेंबर नंबर 206 में हुई, जब गोगी को जज के सामने पेश किया जाना था। इस घटना से कोर्ट की सुरक्षा, जांच की प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अदालत परिसर के भीतर इस तरह की घटना ने खौफनाक मंजर पेश किया है।