देहरादून: ट्रांसपोर्टर नगर में फिक्सड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दूसरे इनोवेशन इलेक्ट्रॉनिक हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक मुन्ना सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया। इस कंपनी ने बिजली में होने वाली समस्या का निवारण करने के लिए 24 घण्टे इलेक्ट्रॉनिक एम्बुलेंस का इनोवेशन कर 27 जुलाई 2018 को देहरादून जिले को समर्पित किया । जिले में 35 सौ से अधिक परिवारों को संतोषजनक सेवा देकर इसे सिद्धान्त प्राप्त की हैं। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों तक कम समय मे सेवायें उपलब्ध कराना है। उत्तराखंड के विकास में यह बहुत बड़ी भूमिका का आधार बन रही है।
उद्घाटन के इस आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विशष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष मधु चौहान के अतिरिक्त कार्ययोजना समिति के सदस्य यशपाल नेगी, आंशिक सिंह, आनन्द त्यागी, जोमिन्दर सिंह, रविन्द, तोषित, पंडित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।