नई दिल्ली: पांच राज्यों में चुनाव के बीच लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं चुनावी सभाओं के बीच तमाम नेताओं में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। हालांकि बढ़ते केसों के कारण निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई है। लेकिन आचार संहिता से कुछ दिन पहले तमाम राजनीतिक रैलियां उत्तराखंड में आयोजित की गई। इस बीच 6 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तरकाशी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। वह अब कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि, उनकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। साथ ही उन्होंने लिखा, कि, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करें और अपनी जांच कराएं।
राजनाथ सिंह ने 06 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान भाजपा की इस विजय संकल्प रैली में भारी तादाद में लोग शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने सभी से जांच कराने को कहा है।
Recent Comments