नई दिल्ली: भारत मे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या इटली-स्पेन से भी ज्यादा पहुंच गई है।
देश मे कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 63,624 हो गई, जबकि इटली में 62,752 और स्पेन में 54,768 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि भारत मे मृत्यु दर इन देशों की तुलना में काफी कम रही है। लेकिन लगातार बढ़ते मामले चिंताजनक हैं।
वहीं, दुनियाभर में सक्रिय मामलों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका है। जहां 12,04,802 सक्रिय मामले हैं। साथ ही अब तक कुल कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर भारत 11वें नंबर पर है। 1,29,341 मामलों के साथ ईरान 10वें नंबर और है, जबकि भारत मे यह आंकड़ा 1,12,359 है। लेकिन जिस रफ्तार से देश मे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे भारत विश्व के टॉप 10 प्रभावित देशों में शामिल हो सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 5,609 नए मरीज मिले और 132 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 1,12,359 संक्रमित मिले। जबकि 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45,300 संक्रमित ठीक हुए हैं।