देहरादून: पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी दिनोदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण देश भर में बेरोजगारी भी बढ़ गयी है। लोगों के काम-काज पर लॉकडाउन का सीधा असर पड़ा। इसी को देखते हुए देहरादून के ‘जय माँ ट्रेडर्स’ ने खुडबुड़ा मोहल्ला में स्टार्ट-अप योजना के तहत कुछ नया करने की योजना बनाई। उन्होंने टच-फ्री सैनिटाइजर (Sanitizer) डिस्पेंसिंग मशीन का निर्माण किया।
कई युवाओं को मिला रोजगार
सबसे पहले क्षेत्र के कुछ बेरोज़गार लोगो को संपर्क किया गया। फिर उनके अनुभवो के आधार पर ये तय किया गया कि
देहरादून में स्टार्ट-अप योजना के तहत टच-फ्री सैनिटाइजर (Sanitizer) डिस्पेंसिंग मशीन का निर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाए। एक महीने के अथक प्रयास के बाद जय माँ ट्रेडर्स के निदेशक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दो प्रकार की टच फ्री ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया गया है। साथ ही तीसरी मशीन पर नया प्रयोग चल रहा है।
अत्याधुनिक विशेषताएं बनाती मशीन को ख़ास
मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, इन मशीनों में अत्याधुनिक सेंसर लगे हुए हैं। साथ ही एक मशीन में इंफॉरेड डिजिटल थर्मामीटर के साथ ही कैमरा भी लगा है, जो लोगों के तापमान के साथ ही उनकी तस्वीर भी ले लेगा। इससे कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान करने में आसानी होगी। इन मशीनों में 10 से 30 लीटर तक सैनिटाइजर (Sanitizer) एक बार में भरा जा सकता है, जिससे बार बार परेशानी ना हो।
प्रदेश और बाहरी राज्यों में भी भारी मांग
फिलहाल इन मशीनों की कीमत 7,500 व 21,000 रखी गयी है। इन मशीनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों सहित कार्यालयों में भी लगाया जा सकता है। प्रदेश व कुछ बाहरी राज्यों से भी इन मशीनों के लिए आर्डर मिल रहे हैं, जिससे इस योजना से जुड़े युवा बेहद उत्साहित हैं।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।