कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सीएम के सिक्यॉरिटी ऑफिसर और एसपी में थप्पड़ और लातें चलने का मामला सामने आया है। काफिला रोके जाने को लेकर हुई बहस के दौरान एसपी ने सिक्योरिटी अफसर को झापड़ मार दिया। इसके जवाब में एक दूसरे अफसर ने एसपी को लात मार दी। घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी और जयराम ठाकुर के काफिले को रोकने को लेकर सिक्योरिटी अफसर और एसपी गौरव सिंह के बीच बहस शुरू हुई। कुल्लू पुलिसकर्मियों ने अपने कप्तान को लात मारे जाने पर जमकर विरोध जताया। बता दें कि केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं व तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी (कंपल्सरी लीव) पर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच होने तक इनके मुख्यालय अलग-अलग तय किए गए हैं। एसपी कुल्लू की ड्यूटी फिलहाल डीआइजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन संभालेंगे। सीएम के सुरक्षा अधिकारी एवं एएसपी बृजेश सूद की ड्यूटी एएसपी पुनीत रघु को सौंपी गई है। सीएम सिक्योरिटी में तैनात पीएसओ मानद सहायक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह के स्थान पर किसी अन्य की ड्यूटी लगेगी। एसपी कुल्लू को रेंज आफिस मंडी, एएसपी बृजेश सूद व बलवंत को पुलिस मुख्यालय शिमला फिक्स किया गया है।