पटना (Bharatjan): बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के चलते नितीश सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन (Bihar Lockdown) की घोषणा की है। इस पर सोमवार को प्रस्ताव तैयार करने के बाद मंगलवार को अंतिम मुहर लगी। पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। यानि बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है।
इस दौरान (Bihar Lockdown) डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप, पोस्ट आफिस सहित कुछ कार्यालयों को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है। हालांकि ग्रामीण इलाकों को इस लॉकडाउन में बाहर रखा गया है। इसके साथ ही बिहार में प्लेन और ट्रेन सेवा भी बाधित नहीं होगी। बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। हालाँकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं खुले रहेंगी, लेकिन परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे। राज्य की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी। बिहार की सीमा में आने जाने के लिए पास की जरूरत होगी।
वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी। इस दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन करवाना होगा। अन्य सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे। होटल, रेस्त्रां व ढाबे खुले रहेंगे। लेकिन इन्हें केवल होम डिलीवरी की सर्विसेज देनी होगी। टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस से संबंधित लोगों को छूट दी गई है।
सोमवार को बीजेपी के 75 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बड़े नेताओं की बात करें तो इसमें प्रदेश संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, राधा मोहन शर्मा और राजेश वर्मा शामिल है। इसके पहले की भी बीजेपी के कई विधायक और बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, तो मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना की दहशत दिखाई दी थी। इस बीच बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमित पाए गये। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,421 तक जा पंहुचा है। इनमे से 12,364 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 134 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी अब बिहार में 4,923 सकिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
भारतजन यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।