हैदराबाद: चुनाव आयोग की आज दोपहर साढ़े 3 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस दौरान 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इस एलान के साथ ही इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लग जाएगा। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम सभी चुनावी राज्यों में दौरा कर स्थिति का जायजा ले चुका है। इसके साथ ही सभी दलों के बीच चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राज्यों का प्रशासन चुनाव आयोग के हाथ में चला जाएगा। विकास योजनाओं के ऐलान समेत अन्य जन कल्याणकारी कोई भी घोषणा राज्य सरकार की ओर से नहीं की जा सकेंगी।
बढ़ते कोविड केसों के बीच इन तारीखों का ऐलान हो रहा है, ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि, चुनाव आयोग कुछ सख्त नियमों की घोषणा कर सकता है। यूपी में 5 से 6 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए होम मिनिस्ट्री ने अर्ध सैनिक बलों की 225 कंपनियों को भेजने का फैसला लिया है।
वहीं उत्तराखंड में विधानसभा के चुनावी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। अब केवल चुनाव के विधिवत एलान का इंतजार हो रहा है। उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का कार्य निपटा दिया है। राज्य में मतदाताओं की संख्या 81 लाख, 43 हजार 922 हो चुकी है।