नई दिल्ली: देश को झकझोर देने वाले हादसे के बाद आज CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर ले जा रही ऐंबुलेंसों में से एक का ऐक्सिडेंट हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के गंभीर घायल होने की खबर नहीं है। सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था। रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि, तभी काफिले में शामिल एक ऐंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई।
दरअसल ये हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ। एंबुलेस के टकराने के बाद शवों को दूसरी एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया। जब एम्बुलेंस एयरपोर्ट के लिए जा रही थी, तब रास्ते में खड़े लोगों ने फूल बरसाकर देश के हीरो को अंतिम विदाई दी।
क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का आखिरी वीडियो.. #BipinRawatDeath pic.twitter.com/rAfvFA4G7d
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) December 9, 2021
गौरतलब है कि, तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए चॉपर क्रैश में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिया रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों और अफसरों का निधन हो गया था। घटना के बाद मृतकों के पार्थिव शरीर वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाए गए थे। गुरुवार सुबह इन शवों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया। रेजिमेंटर सेंटर में श्रद्धांजलि सभा के बाद अब इन पार्थिव शरीरों को दिल्ली भेजा गया।
CDS जनरल बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों के पार्थिव शरीर ले जा रही ऐंबुलेंसों को रास्ते में खड़े लोगों ने फूल बरसाकर देश के हीरो को अंतिम विदाई दी। pic.twitter.com/df9UqdFDIo
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) December 9, 2021