नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन देश में हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए मामले सामने आये हैं। कोरोना के मामले देश में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देश में हर रोज करीब 50 हजार के नये मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,746 है। इनमे से अभी तक कुल 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 12,30,510 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, इसके बाद अब भी देश में 5,86,298 एक्टिव मामले हैं।
देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के 1,47,324 एक्टिव मामले हैं। यहाँ अब तक 2,87,030 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। जबकि, मौत का आंकड़ा 15,842 पहुंचा चुका है। वहीं, तमिलनाडु में 56,698 एक्टिव मामले हैं और अब तक 4,241 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब 10,207 सक्रिय मामले रह गये हैं। वहीं, 4,021 लोगों की जान अब तक गई है। यूपी में 40191 सक्रीय मरीज हैं और 1,778 लोगों मौत हुई है।
वहीं, पिछले दो दिनों में भारत में अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आये हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 52 हजार तो अमेरिका में 48 हजार के करीब मामले आये।