कानपुर: कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का पोस्टमॉर्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कानपुर भैरव घाट पर उसकी पत्नी ऋचा दुबे, छोटा बेटा और बहनोई दिनेश तिवारी मौजूद थे। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा। लेकिन घाट पर ऋचा दुबे मीडियाकर्मियों के सवालों पर भड़क गईं। ऋचा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और जमकर गाली-गालौच की।
अपना आपा खोते हुए वह चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगी कि जो हुआ सही हुआ। विकास की पत्नी से जब पूछा गया कि क्या पुलिस ने एनकाउंटर सही किया, तो उसने कहा, ‘हां, जिसने गलती की, उसे सजा मिलेगी।’ इसके बाद फिर उससे सवाल किया गया कि क्या आप मानती हैं कि आपके पति ने गलती की थी? इसपर ऋचा ने चिल्लाते हुए कहा, ‘हां, हां, हां…उसके साथ सही हुआ। यहां से चले जाओ।’
बता दें कि, मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया पांच लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में शुक्रवार सुबह मारा गया। विकास के सीने में तीन, जबकि एक गोली कमर में लगी थी। पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद विकास का शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी को सौंपा गया था।
यूपी के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे पर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था। यूपी पुलिस को उसकी कानपुर गोलीकांड की घटना के बाद से ही तलाश थी।
इस बीच वह मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया। इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम उसे कानपुर वापस ला रही थी, जिस दौरान हाईवे पर गाड़ी पलट गई। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद विकास ने गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की, जिसके जवाबी कार्यवाही में वह मारा गया।
एनकाउंटर के बाद विकास के पिता ने कहा, ‘हमें किसी ने बताया है कि हमारा बेटा मारा गया है, हमने कहा ठीक किया गया।’ साथ ही कहा कि, ‘मैं उसके अंतिम संस्कार पर क्यों जाऊं। वह हमारा कहना नहीं मानता था। अगर मानता होता तो आज ऐसा नहीं होता। उसने हमारी कभी भी मदद नहीं की।’