देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती धांधली में उत्तरकाशी जनपद के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज नैटवाड़ के सहायक अध्यापक (एलटी) व्यायाम तनुज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
UKSSSC PAPER LEAK CASE: शिक्षक ने घर में कराया पेपर याद, लेन-देन का रखता था हिसाब
जांच में अब तक का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य (जखोल) हाकम सिंह का मुख्य सहयोगी यह शिक्षक ही था। हाकम ने शिक्षक तनुज शर्मा के रायपुर स्थित घर में परीक्षा से पहले 25 अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था। एसएसपी (STF) अजय सिंह ने बताया कि, हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद शिक्षक पर यह कार्रवाई की गई है। अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि, कारागार से रिहाई के बाद शिक्षक मंडलीय अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय से संबद्व रहेगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।